डीजे विवाद : मृतक गणेश का 11 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, सीएम सैनी से मुलाकात के बाद इन मांगों पर बनी थी सहमति

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 06:56 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में डीजे विवाद मामले में कल 11 दिन बाद पीड़ित परिवार और समाज की कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात की। मुलाकात के बाद कमेटी ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने समेत 5 मांगें सीएम के सामने रखीं थी, जिन्हें सरकार ने मान लिया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी आज नागरिक अस्पताल हिसार में चल रहे धरने पर पहुंचे और FIR की कॉपी परिवार को सौंप दी। इसके बाद परिवार व समाज के लोगों ने शुक्रवार को मृतक गणेश का अंतिम संस्कार किया। 

PunjabKesari

नागरिक अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार पहले दिन से पीड़ित परिवार के साथ थी। परंतु कुछ लोग यहां पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने सरकार की बात पीड़ित परिवार को नहीं मानने दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच परिवार की मांग के अनुसार करवाने के लिए सरकार तैयार है। किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा।

ये था मामला

हिसार के भारत नगर इलाके में 7 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे बजाने को लेकर पुलिस और स्थानीय युवकों में झड़प हो गई थी। इस विवाद के दौरान 16 वर्षीय गणेश की छत से गिरने से मौत हो गई थी। परिजनों का आऱोप है कि पुलिस ने धक्का देकर गणेश को नीचे गिराया है। वहीं परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे। जिस वजह से 11 दिनों से प्रदर्शन जारी था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static