दिव्यांग समाज ने अधिकारिता मंत्री का पुतला फूंका

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:34 AM (IST)

भिवानी (पंकेस): ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के जिला इकाई रोहतक की मीटिंग महम चौबीसी के चबूतरे पर की गई। मीटिंग की अध्यक्षता सुनील पवार अधिवक्ता उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांगजन हरियाणा ने की व मंच का संचालन निशा सीसर महिला विंग प्रधान जिला इकाई रोहतक ने की। आज की इस मीटिंग में 9 जनवरी को पंचकूला में दृष्टिबाधित दिव्यांगों के साथ कृष्ण बेदी के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व उन्हें घसीट कर सुनसान जगह पर छोडऩे के विरोध में की गई।

दिव्यांग समाज ने महम चौबीसी के चबूतरे पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर अपना रोष जताया। इस अवसर पर विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगों का यह आंदोलन जब तक नहीं रुकेगा जब तक मंत्री दिव्यांग समाज से माफी नहीं मांगते या फिर मुख्यमंत्री उन्हें तत्काल अपने पद से बर्खास्त नहीं करते उनका आंदोलन पूरे हरियाणा में चलता रहेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील पवार, मोनू शर्मा, राजेश कुमार, रईसा देवी व धर्मेंद्र चतर सिंह भी उपस्थित थे। संजय अग्रवाल अधिवक्ता, विनोद कुमार वर्मा, रोहित अग्रवाल, मुकेश कौशिक, डा. सुरेश कुमार, श्यामसुंदर रोहिल्ला, रमेश कुमार लाडवा प्रधान जिला हिसार, विमला देवी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, उम्मेद सिंह लाडवा संरक्षक जिला हिसार, प्रदीप कुमार सैनी व सचिव राजेश कुमार भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static