हरियाणा में बिजली कर्मियों को दिवाली का तोहफा, इतने रूपये नकद देगा विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। निगम ने समूह-ग और समूह-घ वर्ग के कर्मचारियों को 2 हजार रुपये नकद उपहार देने की घोषणा की है। यह राशि न केवल नियमित कर्मचारियों बल्कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम, हार्ट्रोन, और अनुबंध के आधार पर कार्यरत आंशिक व पूर्णकालिक कर्मचारियों को भी दी जाएगी।

निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यह भुगतान दीपावली से पूर्व सुनिश्चित किया जाए। इस राशि का व्यय ‘दिवाली उपहार टोकन’ खाते से किया जाएगा। आदेश की प्रतिलिपि सभी मुख्य अभियंताओं, लेखा अधिकारियों, कंपनी सचिवों और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो।

निगम के सूत्रों ने बताया कि HVPNL में समूह-ग और समूह-घ श्रेणी के लगभग पांच से छह हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस निर्णय का लाभ मिलेगा। यह आदेश निगम के अध्यक्ष की स्वीकृति से जारी किया गया है और जल्द ही इसे निदेशक मंडल से औपचारिक अनुमोदन प्राप्त होगा। निगम का यह कदम कर्मचारियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static