डॉ. एवी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनलाइज्ड कैंसर थेरेपी एंड रिसर्च ने शुरू किया भारत का पहला डेडिकेटेड प्रेसीजन ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 09:11 PM (IST)

गुरूग्राम : प्रदेश के गुरूग्राम में डॉ. एवी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनलाइज्ड कैंसर थेरेपी एंड रिसर्च  नाम से भारत का पहला अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर शुरू किया गया है। 15 मार्च यानि बुधवार को भारत के आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने इस सेंटर का उद्घाटन  किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित लोगों में पद्मश्री विजेता डॉ. पी के जुल्का, डॉ. ज्योति  वाधवा, डॉ. अरुण गोयल, डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. अंकित बत्रा, डॉ. पीयूष बाजपेयी, डॉ. नीतेश रोहतगी, डॉ. शुभम और डॉ. ए के आनंद जैसे प्रख्यात ऑन्कालॉजिस्ट मौजदू रहे।

डॉ. एवी कैंसर इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. अमित वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न उपचार विकल्पों का पता लगाने के प्रयास में सभी मरीजों को कैसंर जांच के समय नेक्स्ट जेनरश्न सिक्सेंसिंग (एनजीएस) का इस्तमेाल कर जीनोमिक टेस्टिंग करानी चाहिए। मैं मरीजों को विभिन्न उपचार में विफल रहने के बाद भी उनके लिए सही उपचार चयन में भरोसा रखता हूं। उन्होंने प्रेसीजन ऑन्कोलॉजी उपचार सुलभ और किफायती बनाने के लिए पूरे देश में कई सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्हें प्रेसीजन ऑन्कालॉजी में एक दशक से अधिक समय का अनुभव है और वे इसके बारे में जागरुकता बढ़ाने में भरोसा रखते हैं।

कैंसर का उपचार पाने के लिए भारत से कई मरीज विदेश जाते रहे हैं। अब प्रेसीजन ऑन्कोलॉजी पर  आधारित आधुनिक उपचार की व्यवस्था भारत में उपलब्ध है। यह नई आधुनिक उपचार व्यवस्था  प्रेसीजन ऑन्कोलॉजी के नए विज्ञान पर आधारित है, जिसमें ट्यूमर जींस का अध्ययन किया जाता है और टार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी समेत सही उपचार मरीज को मुहैया कराया जाता है। इस उपचार  से कैंसर कोशिकाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले अंतर्निहित सर्वाइवल मैकेनिज्म को ठीक करने में मदद मिलती है। यह बहेद कारगर है और साथ ही ट्यमूर के स्टेज एवं हिस्टोलॉजी पर आधारित ब्लैंकेट कीमोथेरेपी की तुलना में इसके दुष्प्रभाव भी कम हैं।

इस इवेंट में विभिन्न कैंसर विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। जिनमें देश के प्रख्यात संस्थानों से मेडिकल, सर्जिकल, रेडिएशन, पैथोलॉजी विशेषज्ञ शामिल थे। इसके अलावा, फार्मा और डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हुए। जो जीनोमिक टेस्टिंग, टार्गेटेड थेरेपीज, इम्यूनोथेरेपी और प्रेसीजन ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static