सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने गांव नांगल जमालपुर में नॉलेज सेंटर व रास्ते का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 03:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : सहकारिता एवं अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रविवार को रेवाडी जिले के नांगल जमालपुर गांव में नॉलेज सेंटर व नवनिर्मित रास्ते का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सरकार सभी गांवों को इंटरनेट से जोडऩे का काम कर रही है ताकि ग्राम पंचायत अपने सभी कामों को ऑनलाइन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस नॉलेज सैंटर के माध्यम से ग्रामीण डिजिटली सशक्त होंगे तथा इन नॉलेज सैंटर के माध्यम से प्रशासन से संबंधित ज्यादातर सुविधा गांव स्तर पर संभव हो पाएगी। 

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि रेवाडी जिला में 32 नॉलेज सैंटर बनाएं जा रहे है, जिनको पंचायत आईटी सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकेगी। बच्चों को इस नॉलेज सैंटर में किताबें व न्यूजपेपर पढऩे को मिलेगी जिससे उनका ज्ञानवर्धन होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नॉलेज सैंटर पर 25 से 30 लाख रूपए का खर्चा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरूआती चरण में तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में नॉलेज सेंटर बनाने की योजना बनाई गई है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार अन्तोदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ताकि समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर पूरे प्रदेश का एक समान विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने क्षेत्र का विकास करवाना है ताकि किसी भी गांव में कोई समस्या शेष न रहे। इस क्षेत्र का चंहुमुखी विकास कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षो में हमारी सरकार ने दक्षिण हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ इत्यादि के क्षेत्र में अनेकों कार्य करवाएं है जिससे दक्षिण हरियाणा के लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा में बनने वाला एकमात्र एम्स बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव माजरा में बनना प्रस्तावित है जिसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। जमीन का मुआवजा वितरण होने के बाद शीघ्र ही इसका शिलान्यास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण से इस क्षेत्र में जहां एक ओर लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी वहीं दुसरी ओर रोजगार के नए अवसर पैदा होगें। 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि  वे इस महा सफाई अभियान में बढ़चढ़ भाग ले और अपने गांव को स्वच्छ बनाएं। इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, जिला अध्यक्ष जयवीर योगी ओबीसी मोर्चा, यशु प्रधान, डॉक्टर अरविंद, बिल्लू पंच, बीडीपीओ करतार सिंह, इन्द्रजीत, प्रदीप सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static