हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, महिलाओं की स्कर्ट और शॉर्ट्स पर बैन

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ड्रेस कोड लागू होगा। नया ड्रेस कोड टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर आदि पर भी लागू होगा। ड्रेस कोड की अवहेलना करने वाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है जबकि दोषी को उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। किसी भी तरह की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स और पलाजो भी ड्रेस का हिस्सा नहीं होंगे।

बताया जा रहा है कि ड्यूटी के समय महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने, नाखून बढ़ाने, ज्यादा मेक अप व भारी गहनें पहनने पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि कपड़ों की सही फिटिंग होनी चाहिए। ना ही ज्यादा तंग कपड़े और ना ही ढीले कपड़े पहनने की अनुमति होगी। पुरुषों के बाल शर्ट के कॉलर से ज्यादा लंबे नहीं होने चाहिए। डयूटी के समय सभी कर्मचारियों को नेम प्लेट पहनना जरूरी होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static