हरियाणा: सामने आई पुलिस की बेरहमी, हाइवा चालक को सड़क पर पटककर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:31 PM (IST)

नारनौल (भालेन्द्र): हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग की नारा एक बार फिर मिट्टी में रौंदा गया है। महेन्द्रगढ़ जिले की नारनौल पुलिस की बेरहमी से यह स्पष्ट हो गया है। दरअसल, बीती सोमवार रात को नारनौल पुलिस ने रेवाड़ी रोड पर एक हाइवा चालक को सड़क पर पटककर बेरहमी से पीटा है। चालक नजदीकी गांव ताजीपुर गादा गांव का रहने वाला है।

आरोप है कि खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और फिर नीचे पटक कर उसे पीटा गया। उसके बाद कीकर के पेड़ पर लगाकर एक तरफ से पकड़ लिए और फिर बेरहमी से पीटा। फिलहाल, ड्राइवर नारनौल सिविल अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari, Haryana

वहीं इस घटना पर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने रोष जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मानव अधिकार आयोग को मामले की शिकायत भेजी है। यूनियन ने कहा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कारवाई नहीं हुई तो यूनियन संघर्ष करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static