ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, खुद के साथ 7 लाख की लूट का रचा था ड्रामा
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 04:30 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दो दिन पहले हुई 7 लाख की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। लूट का मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता ही निकला है। उधार उतारने और गाड़ी की लोन की किस्त अदा करने के लिए ड्राइवर ने सात लाख रुपये की लूट का ड्रामा रच दिया और पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर पैसे हड़प लिए। बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो घटना की परतें खुलने लगी और शिकायतकर्ता ड्राइवर की खुद की लूट की झूठी कहानी सबके सामने आ गई। पुलिस ने ड्राइवर को उसी मोटरसाइकिल पर घूमते हुए गिरफ्तार किया है, जिस मोटरसाइकिल को लुटेरों द्वारा लुटे जाने की कहानी ड्राइवर ने पुलिस को सुनाई थी।
शिकायतकर्ता ने खुद की लूट की रची थी झूठी कहानी
दरअसल आसौदा गैस प्लांट के पास स्थित सोनाली पेट्रो केमिकल्स नाम की फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवेश ने 9 जून की सुबह शिकायत दी थी कि जब वह अपने घर की तरफ 7 लाख रुपये से भरा बैग लेकर जा रहा था। तो कुछ लुटेरों ने उसे घेरकर उससे 7 लाख रुपये, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिए। पुलिस ने प्रवेश के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई। बाद में जब पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी तो पता चला कि जिस मोटरसाइकिल की लूटे जाने की शिकायत पुलिस को दी है, उसी मोटरसाइकिल पर वह घूम रहा है। पुलिस ने उसी मोटरसाइकिल के साथ प्रवेश को दबोच लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने खुद की लूट की झूठी कहानी रची थी।
डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि प्रवेश ने गांव के कुछ लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं। इतना ही नहीं उसने कुछ समय पहले ही फैक्ट्री के मालिक की एक गाड़ी भी खरीदी थी। जिसकी 2 लाख रुपये की किस्त बकाया है। प्रवेश को फैक्ट्री के मालिक ने 7 लाख रुपये कैश अपने खाते में जमा करवाने के लिए दिए थे। इन रुपयों को देखकर प्रवेश का मन ललचा गया और उसने खुद की लूट की मनगढ़ंत कहानी रच डाली। फिलहाल पुलिस ने प्रवेश से 7 लाख रुपये, मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल बरामद कर लिए हैं और उसे कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)