Bhiwani: डाक कर्मी ने कर्ज चुकाने के लिए खुद करवाई थी लाखों की लूट, ऐसे खुला राज

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:08 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा में आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है। कभी ज्वैलरी शॉप तो कभी बैंक में लूट हो जाती है। चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। भिवानी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाओगे। 

जानकारी के मुताबिक जिले के गांव जमालपुर में डाक कर्मी से 4 लाख 66 हजार रुपए की लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शिकायतकर्ता डाककर्मी खुद भी शामिल है।पुलिस जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता ने 1.5 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीआईए-1 टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता गांव बड़सी निवासी विकास था, जो गांव किरावड़ में जीडीएस सहायक के पद पर तैनात था। जांच की तो पता चला कि जो घटना थी, वह विकास द्वारा प्लानिंग के तहत करवाई गई थी। वारदात के दिन विकास के पास बैग में 4 लाख 66 हजार रुपए थे। जैसे ही विकास जमालपुर के पास पहुंचा तो उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल पर आए। जो आगे बैठा हुआ था, उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और पीछे वाले ने हेलमेट लगाया हुआ था। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और पैसे छीनकर ले गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static