डबवाली रेलवे स्टेशन से नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलोग्राम अफीम बरामद
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 06:16 PM (IST)

डबवाली(संदीप): राजकीय रेलवे पुलिस ने डबवाली रेलवे स्टेशन पर अनूपगढ़ से बठिंडा जाने वाली ट्रेन में सवार एक युवक को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद हुई है। आरोपी की पहचान संजय सिंह उर्फ अजय पुत्र मुकना राम निवासी रावर की ढाणी जिला जोधपुर के रूप में हुई है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस चौकी डबवाली के चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि रोजमर्रा की तरह जीआरपी की टीम डबवाली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद थी। इसी दौरान करीब साढ़े 11 बजे अनूपगढ़ से बठिंडा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रूकी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि इस ट्रेन में एक युवक के बैग में अफीम है। जिसे वह बेचने के लिए फिरोजपुर लेकर जा रहा है। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में ट्रेन में सवार युवक के बैग की तलाशी ली गई तो बैग से अफीम बरामद हुई। अफीम का वजन 4 किलो 8 ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत 8 लाख रूपए बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)