करनाल: रेलवे स्टेशन पर ये जवान बना फरिश्ता, मौत के मुंह से खींच लाया यात्री की जान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:50 PM (IST)

करनाल: करनाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक यात्री की जान जानें से बच गई। दरअसल, 27 अप्रैल की रात को चलती ट्रेन पर एक यात्री चढ़ने लगता है, लेकिन अनियंत्रित होकर गिर जाता है और ट्रेन के नीचे आन ही वाला था। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के कांस्टेबल ने उसकी जान बचाई।

बता दें 27 अप्रैल को टाटा से जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेन करनाल स्टेशन पर रूकी थी। इसके दौरान कई यात्री ट्रेन से नीचे उतरे। इनमें से एक यात्री कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए नीचे उतरता है, जब वो वापिस चढ़ने लगता है तो उससे पहले ट्रेन चल पड़ती है। इस दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में यात्री अनियंत्रित होकर गिर जाता है और ट्रेन के नीचे आने वाला था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के जवान परवेज अकरम ने उसकी जान बचाई और प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया। दोनों बाल बाल बच जाते हैं। यात्री और जवान पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद यात्री ने जवान का धन्यवाद जताया।

रेलवे स्टेशन पर ऐसे हादसे होने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाक्रम हो चुके हैं, जिसमें रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने उनकी जान बचाई जाती है। यात्रियों से रेलवे विभाग यही अपील करता है कि चलती गाड़ी में ना चढ़ें और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल ना करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static