नशे में धुत रहीसजादे ने लग्जरी गाड़ी से बेजुबान को कुचला

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-5 में बुधवार सुबह नशे में धुत एक युवक ने अपनी लग्जरी कार से एक कुत्ते को बर्बरतापूर्वक कुचल दिया। आरोप है कि युवक ने न केवल कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई, बल्कि उसे दो-तीन बार कुचला। जब स्थानीय निवासियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता भी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया गया।  

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-5 निवासी रिधि साहनी अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे गाड़ी कार में सवार दो युवक नशे की हालत में गली में आए। लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसने गली में एक कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। चश्मदीदों के अनुसार आरोपी ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे बार-बार कुत्ते के ऊपर से निकाला।

 

जब रिधि के पति मोहित अरोड़ा और पड़ोसी अनुराग जायसवाल ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, तो वह आग बबूला हो गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ध्रुव वाधवा पहले भी ऐसी हरकते कर चुका है। कुछ समय पहले उसने एक अन्य निवासी अनिल पुरी के चार साल के पोते को भी अपनी गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचाया था।

 

शिकायत मिलते ही सेक्टर-5 थाना के जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में घटनास्थल पर कुत्ता नहीं मिला, लेकिन बाद में शिकायतकर्ता ने मृत कुत्ते को पेश किया। पुलिस टीम ने कादरपुर पशु अस्पताल ले जाकर कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर ने मौखिक तौर पर पुष्टि की कि कुत्ते की मौत एक्सीडेंट के कारण हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static