शराब के नशे में धुत रईसजादे की करतूत: PCR में सवार हरियाणा पुलिस के SI व SSB के सिपाही को मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 09:49 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : किसान आंदोलन के दौरान सेक्टर-7 में कानूनी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जवानों की तैनाती की गई है लेकिन इन जवानों को नहीं पता था कि यह भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। यह हादसा किसी और ने नहीं बल्कि सोनीपत के एक बड़े कारोबारी के बेटे ने नशे की हालत में किया है। 

PunjabKesari

शराब के नशे में धुत रईसजादे की करतूत से सोनीपत पीसीआर में सवार हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह व एसएसबी के सिपाही देवीकांत राय को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के तुरंत बाद एसएसबी के जवानों ने नशे में धुत रईसजादे को पकड़ लिया है। कार वार युवक की पहचान शशांक गर्ग के रूप में हुई है। फिलहाल मामले में सेक्टर-27 थाना पुलिस जांच कर रही है।

PunjabKesari

वहीं ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते रोजाना उनकी ड्यूटी सेक्टर-7 पर लगाई जाती है। एसएसबी के जवानों समेत हरियाणा पुलिस व पीसीआर भी नाके पर ड्यूटी करती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static