सोनीपत में नशे में धुत युवाओं ने परिवार पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 02:02 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : होली के त्यौहार को भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। इस दिन दुश्मन भी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाते है लेकिन देश भर से फाग के दिन कुछ ऐसी खबरें और तस्वीरें सामने आई जिसे देखकर यह लगा कि कुछ लोग इस दिन नशे में धुत होकर गुंडागर्दी करते है और कानून व्यवस्था को चौपट करते है। एक ऐसा ही मामला सोनीपत के कुंडली गांव से सामने आया, जहां कुछ युवाओं द्वारा एक परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया, क्योंकि युवाओं के कई साथियों को पीड़ित पक्ष द्वारा पड़ोसी के साथ कहासुनी से रोका था। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी है।
आपको बता दें कि जिस परिवार पर तलवारों से हमला हुआ हैं वो सोनीपत के गांव कुंडली में रहने वाला है और इन युवाओं ने इस परिवार पर होली के दिन नशे में हमला किया है। क्योंकि नवीन नाम का युवक जब अपने घर के बाहर बैठा था तो बाइक पर सवार एक युवक की टक्कर उसके पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ हो गई थी, जिसका बीच बचाव कपिल ने किया था। उसी रंजिश में कपिल और उसके परिवार पर बाइक सवार युवक और उसके साथियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। युवकों ने पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला पर भी हमला किया है।
वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि कुंडली के रहने वाले कपिल नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने उसके और उसके परिवार पर हमला किया है और जिसमें उनको चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)