DSP के रीडर ने किया सुसाइड, पुलिस के ID card ने हुई पहचान, मौके पर मिला ये सामान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:19 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : मेवात के झिरका फ़िरोज़पुर डीएसपी के रीडर रहे पलवल ज़िले के अतवा बिलोचपुर निवासी राजकुमार पुत्र श्रीचंद का शव सोमवार सुबह भुलवाना में चमेली वन जाने वाले रास्ते पर एक नीम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो, इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुँची और सीन ऑफ क्राइम तथा फोरेंसिक टीम ने स्थल का सर्वे किया। प्राथमिक तालाश में मृतक के जेब से पुलिस विभाग का पहचान पत्र मिला, जिससे पहचान हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि राजकुमार पिछले कुछ वर्षों से DSP अजायब सिंह के साथ रीडर के रूप में तैनात थे और वे पिछले गुरुवार से ड्यूटी पर अनुपस्थित थे। परिजनों ने कहा कि वे मिलनसार स्वभाव के थे और किसी से कोई विवाद नहीं था। हालाँकि उनका मोबाइल गायब पाया गया और पर्स में रुपए न होना सवाल पैदा कर रहा है। भुलवाना रेलवे स्टेशन की पार्किंग में उनकी मोटरसाइकिल मिली और पार्किंग पर्ची भी बरामद हुई है, जो पुलिस जांच का हिस्सा है।
होटल थाना के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल, परिवारिक बातचीत और पत्नी के बयान दर्ज होने के बाद ही घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही है। नूंह पुलिस की टीमें मृतक के गांव भेजी जा रही हैं ताकि अंतिम संस्कार की व्यवस्था और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)