13 एकड जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:43 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डिस्ट्रीक टाउन पलन की ओर से शहर में डिमोलेशन ड्राइव थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को डीटीपी दस्ते ने जेसीबी की मदद से बिलासपुर, बांसलांबी व जमालपुर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। सफलतापूर्वक चलाए गए तोडफोड अभियान के दौरान 13 एकड के भूभाग में फैली 400 आरएमटी, रोड नेटवर्क, 10 डीपीसी व 2 कालोनियां ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान सुरक्षाकारणों को लेकर बडी संख्या स्थानीय थाना क्षेत्र का पुलिस बल मौजूद रहा। बताया गया है तोडे गए नव निर्माण गुड़गांव शहरी नियंत्रित क्षेत्र में आता है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पहली कार्रवाई गांव जमालपुर में की गई जहां 400 आरएमटी सड़क नेटवर्क व डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरी कार्रवाई जमालपुर गांव के बगल पडने वाली 2 अनधिकृत कॉलोनी, 2 संरचनाएं, 5 चारदीवारी व 5 डीपीसी को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। वही दूसरी कार्रवाई अनाधिकृत कॉलोनी की आरएमटी की चारदीवारी, 500 आरएमटी डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क व निर्माणाधीन मकान ध्वस्त कर दिया गया है।
इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ डीटीपी सुमीत मलिक, जे.ई. आनंद मौजूद रहे। तोडफोड की ये कार्रवाई जीएमडीए के एसडीई राजेश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। जबकि बिजली विभाग से मदन एएलएम भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। व्यापक स्तर पर की गइ्र इस कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में लोगों की भीड मौजूद रही। तोडफोड के बाद बारी बारी से लोगों ने अपने अपने सामान समेटते हुए देखे गए। वही कार्रवाई देखने के लिए उमडी लोगों की भारी भीड से लोगों ने अपील की कि उन्हें अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश नहीं करना चाहिए। किसी भी जमीन व प्लाट को खरीदने से पहले डीटीपी के कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश