मेफील्ड गार्डन व साउथ सिटी में लाइसेंसी कालोनी में अनाधिकृत व व्यावसायिक निर्माण सील

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वीरवार को सेक्टर-50 थाना अर्न्तगत पुलिस बल की सहायता से मेफील्ड गार्डन व साउथ सिटी-2 में लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी में अनाधिकृत निर्माण/वाणिज्यिक गतिविधि पर सीलिंग ड्राइव चलाया गई। इस अवसर पर बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 

ज्ञात हो कि वीरवार को मेफील्ड गार्डेन के ब्लॉक-बी में एक अनाधिकृत निर्माण को सील किया कर दिया गया। जबकि दूसरी कार्रवाई साउथ सिटी- 2 में एक अवैध व्यावसायिक गतिविधि को सील कर दिया गया। इस मौके पर डीटीपी अमित मधोलिया के साथ बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। सीलिंग की कार्रवाई के बाद पूरे इलाके के मकान मालिकों में दहशत फैल गई। आनन फानन में कुछ दुकानों को बंद कर दिया गया। बताया गया है कि कार्रवाई की चर्चा पल भर में पूरे इलाके में फैल गई।

 

बता दें कि दोनो ही लाइसेंसी कालोनियां थी जबकि आमतौर सीलिंग ड्राइव कच्ची व अवैध कालोनियों में की जाती है। ज्ञात हो कि हाल में डीएलएफ 4500 मकानों में तोडफोड के लिए डीटीपी दस्ता पहुंचा था। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोडफोड स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वही डीएलएफ कुतुब इंक्लेव के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बलजीत सिंह राठी ने बताया क्षेत्र में नियमों के आधार पर निर्माण किए गए है। किसी भी तरह का अतिक्रमण व नियमों की अवहेलना नही की गई है। जरूरत पडी तो मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static