DTP ने पथराव का जवाब बुलडोजर से दिया, गांव कांकरौला में भारी की तोड़फोड़

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव कांकरौला में अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान हुए पथराव के बाद अब जिला नगर योजनाकार (DTP) ने जवाबी कार्रवाई की है। डीटीपी कार्यालय की टीम पर हुए पथराव का जवाब डीटीपी ने अब बुलडोजर से दिया है। आज भारी पुलिसबल की मौजूदगी में डीटीपी ने कांकरौला में तोड़फोड़ कार्रवाई की है। यहां जिला नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) अमित मधोलिया के नेतृत्व में टीम ने करीब 7 एकड़ भूमि पर फैली अवैध औद्योगिक कॉलोनी को ध्वस्त कर 12 अवैध वेयरहाउस जमींदोज कर दिए। यह पूरी साइट सेक्टर-87 में आती है, जिसे सार्वजनिक एवं अर्द्ध सार्वजनिक उपयोग के लिए अधिसूचित किया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पथराव प्रकरण के बाद सतर्कता

गौरतलब है कि 8 सितम्बर 2025 को इसी कॉलोनी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम पर अचानक पथराव हुआ था। हमले में एक जेसीबी ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया था, मशीनों को क्षति पहुंची थी और विभागीय कर्मचारियों से हाथापाई कर कैमरे का रिकॉर्डिंग कार्ड तक छीन लिया गया था। घटना के तुरंत बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं एटीपी राहुल डाबरा की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपी सत्यवीर, अजीत कुमार और रामअवतार (सभी निवासी काकरोला) को गिरफ्तार भी कर लिया था। 

 

पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी

पिछली घटना को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। कार्रवाई के दौरान लगभग 200 पुलिसकर्मी, रैपिड एक्शन बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मानेसर मौके पर मौजूद रहे। इससे पूरे ऑपरेशन को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

 

पहले ही जारी किए गए थे आदेश

विभाग ने फरवरी 2025 में ही अवैध निर्माणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन आदेश जारी कर दिए थे। इसके बावजूद जब कोई संतोषजनक जवाब या पालन नहीं हुआ, तो सोमवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई।

 

अवैध निर्माणों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि शहरी विकास और नियोजन कानूनों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। पथराव प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ अभियान चलते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static