सरस्वती कुंज में 350 झुग्गियां 2 मकान व बाउंड्री वॉल ध्वस्त
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शनिवार को सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में डीटीपी दस्ते द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। ज्ञात हो कि सेक्टर-53 सरस्वती कुंज में बड़ी संख्या में अनाधिकृत निर्माण किए गए हैं। जिसे लेकर डीटीपी विभाग द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण न करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शनिवार को इसे लेकर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आंतरिक सड़क के किनारे बनी लगभग 350 झुग्गियों, 2 निर्माणाधीन मकानों व चारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया गया। डीटीपी अमित मधौलिया ने बताया अब किसी भी हाल में अनाधिकृत निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही इसे लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी तरह का कोई हुडदंग नहीं हो पाया।