डीटीपी ने किया ऑरिस कॉरनेशन सोसाइटी का दौरा, जल्द चलेगा पीला पंजा

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 05:05 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : ऑरिस कॉरनेशन सोसाइटी की सड़क पर हुए कब्जे को देखने के लिए वीरवार को डीटीपी आर एस बाठ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यहां 44 फीट रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे को देखा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के कारण रुके विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान मानेसर नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

 

गुरुग्राम की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें।

https://www.facebook.com/GurugramKesari

 

सोसाइटी निवासियों ने डीटीपी आर एस बाठ को बताया था कि 44 फीट सड़क पर कुछ दुकानदारों ने करीब 10 फीट तक कब्जा किया हुआ है। इसके कारण सीवर, सड़क आदि का निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस क्षेत्र में सीवर, सड़क, बरसाती नाले समेत अन्य विकास कार्यों के लिए छह करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत भी हो चुका है, लेकिन अतिक्रमण के कार्य यह कार्य बीच में ही रुका हुआ है। वीरवार को अधिकारियों ने सोसाइटी के साथ लगते गांव बढा और सिकंदरपुर बढा के निवासियों व मौजिज लोगों के साथ दौरा किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि 20 दिन में यहां कार्रवाई करते हुए विकास कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static