Fatehabad : झगड़े के चलते पति ने चाकू से काटी पत्नी की गर्दन, दोनों ने किया था प्रेम विवाह
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 04:19 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव सनियाना में ननिहाल आए पति-पत्नी में शनिवार सुबह झगड़ा हो गया। पति ने इसके बाद पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे महिला की हालत गंभीर है और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हिसार के गांव गंगवा निवासी सोनू ने पंचकूला की रहने वाली पूजा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों इसी मामले को लेकर सोनू के ननिहाल गांव सनियाना आ गए थे। जहां शाम को दोनों में समझौता हो गया, लेकिन बाद में फिर उनमें झगड़ा हो गया। सुबह उनमें झगड़ा हुआ तो सोनू ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana: कपड़ों के शोरूम में घुसे नकाबपोश चोर, बोरों में भरकर ले गए माल, सामान की कीमत जान उड़े होश!
