बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर खाक, लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 03:45 PM (IST)
सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गांव बिधलान में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अमित किसान की 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
शनिवार को गांव बिधलान में बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में एक ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे थे कि तभी शॉर्ट सर्किट के चलते साथ लगती गन्ने की फसल में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी उसने तीन एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे किसान को लगभग 2 से 3 लाख का नुकसान हो गया।
इस बारे किसान अमित दहिया और उसके साथी ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में लगे ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे और जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और उसकी 3 एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि फसल में आग लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से फरार भी हो गए। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)