Karnal: किसान की मेहनत पर फिर पानी, गेहूं के रखरखाव में लापरवाही...2 इंस्पेक्टर सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 09:37 AM (IST)

करनाल: कुंजपुरा सेंटर पर गेहूं के रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्यमंत्री राजेश नागर ने एक सप्ताह पहले इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, उनका विभागीय पत्र अब करनाल पहुंचा है। इनके साथ ड्यूटी करने वाले सब-इंस्पेक्टर संदीप की भी लापरवाही मानते हुए निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

विभाग के कुंजपुरा सेंटर पर मौजूदा साल 2025 का गेहूं स्टॉक किया गया है। विभाग को सूचना मिली कि गोदाम में काफी संख्या में बोरी में 50 की जगह 25-30 किलोग्राम गेहूं भरा गया है। चट्टे की जांच की गई तो बोरियों में गेहूं का वजन कम पाया गया। गोदाम में रखे कट्टे फटे हुए थे और जमीन पर गेहूं

लोगों ने पूरे गोदाम में लगे गेहूं की जांच की मांग की है। जांच टीम ने एक दो चट्टों की जांच रिपोर्ट बनाई है। 70 चट्टे लगे हैं। जिनकी जांच पेंडिंग हैं। सभी चट्टों की जांच में लाखों रुपए का गबन पकड़ा जा सकता है। जांच की वीडियोग्राफी के आदेश हुए हैं। गोदाम में गेहूं पहले की तरह बिखरा हुआ है। बारिश के दिनों में गेहूं के खराब होने की संभावना है।

यह गेहूं इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा और सब-इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में रखा था। राज्यमंत्री राजेश नागर ने पिछले सप्ताह गोदाम पर छापा मारा था। उन्होंने लापरवाही पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, जिसके ऑर्डर अब पहुंचे हैं। इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर संदीप को भी सस्पेंड कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static