ट्रेन में सफर दौरान हुआ था संपर्क, नकली सोने के सिक्के थमाकर किसान से ठगे 4 लाख रुपए... ऐसे बनाया शिकार
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:58 AM (IST)
रेवाड़ी : ट्रेन में सफर करते समय संपर्क में आए एक शातिर बदमाश ने रेवाड़ी के गांव निमोठ के किसान को सोने के नकली सिक्के थमाकर 4 लाख रुपए ठग लिए। मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ठगी का यह मामला बहुत ही दिलचस्प है। निमोठ का किसान हरफूल 7 अक्तूबर को अपने बेटे से मिलने के लिए ट्रेन से गुरुग्राम जा रहा था। सफर दौरान साथ बैठे एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई।
युवक ने अपना नाम कृष्ण बताया और कहा कि वह बाड़मेर जैसलमेर का रहने वाला है और मकानों में टाइल लगाता है। उसने हरफूल से गांव के देशी घी के लिए कहा। 12 अक्तूबर को कृष्ण देशी घी लेने हरफूल के पास गांव निमोठ पहुंचा। उसने उसे एक चांदी का सिक्का देकर घी ले लिया। जांच करवाने पर सिक्का असली पाया गया। उसने हरफूल का विश्वास जीत लिया था। 14 अक्तूबर को ठग कृष्ण ने हरफूल को फोन कर कहा कि उसके पिता ने गांव की जमीन किसी के गिरवी रखी हुई है। उसके मकान से सोने के सिक्के निकले हैं। वह जमीन छुड़वाने के लिए इन सिक्कों को गिरवी रखकर 4 लाख रुपए लेना चाहता है।
हरफूल उसके झांसे में आ गया। ठग ने उसे 19 अक्तूबर को रेवाड़ी के बाल भवन के पार्क में बुलाया। हरफूल अपनी बेटी के साथ पार्क में पहुंचा। वहां ठग कृष्ण ने पार्क में उसे सोने के सिक्के की थैली सौंप दी और 4 लाख रुपयों का बैग उससे ले लिया। बैग में बेटी का मोबाइल फोन भी था जिसे लेकर उसने ठग को फोन लगाया तो उसने कहा कि वह 15 मिनट में पार्क पहुंच रहा है लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद भी वह नहीं आया। तत्पश्चात संदेह होने पर उसने सिक्कों की जांच करवाई तो वे नकली निकले। मॉडल टाऊन थाना प्रभारी रतन लाल ने कहा कि हरफूल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाल भवन के नि आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा