दुष्यंत चौटाला ने पीठ में चाकू घोंपने का किया है काम: अर्जुन चौटाला (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:39 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): झाड़सा स्थित सर छोटूराम भवन में आयोजित इनेलो के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के पुत्र अर्जून चौटाला के पहुंचने पर युवा इनेलो नेता और ब्लॉक समिति मेम्बर महासिंह भांगरौला ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि दुष्यंत की जींद रैली ने उनकी आखों पर लगी पट्टी को हटा दिया है। जींद रैली को लेकर दुष्यंत चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला व बादल के नाम पर भीड़ जुटाने की कौशिश की है, जो पूरी नहीं हुई।
PunjabKesari, karan chautala
उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला राजनीति को संभालते थे और हम खेती व अन्य कार्यों को देखते थे, लेकिन दुष्यंत ने उनकी पीठ में चाकू घोपने का काम किया है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने युवा इनैलो को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। इसी को लेकर 23 दिसम्बर को सोनीपत के युनिक गार्डन में युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static