यमुनानगर पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने DGP ओपी सिंह पर फिर बोला जुबानी हमला, कहा- UP की तरह एनकाउंटर करके दिखाओ
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:36 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : जेजेपी की रैली के बाद अब दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए 22 जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और ऐसे में दुष्यंत चौटाला का कहना है कि रैली के बाद पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में संगठन मजबूत हुआ है और उसके लिए वह कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी करते हैं। पार्टी का दुरप्रचार होने के बावजूद अब लोग फिर से जेजेपी का दामन थाम रहे हैं।
जहां दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं जब पत्रकारों से बात की तो डीजीपी पर भड़ास निकालना दुष्यंत नहीं भूले और इस बार भी मुद्दा था बुलेट और थार का। दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस थार को लेकर डीजीपी यह कहते थे कि थार तो गुंडे चलाते हैं उस थार को हरियाणा में ज्यादातर अब महिलाएं चला रही है, क्या अब यह महिलाएं भी गुंडी है। हरियाणा में कानून व्यवस्था का क्या हाल हो चुका है और यह बुलेट-थार की बात करते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार से लेना चाहिए सबक- दुष्यंत चौटाला
रोहतक में यूनिवर्सिटी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो कि बुलेट प्रूफ थी उसमें कुछ लोगों ने छात्रों पर हमला किया, क्या अब स्कॉर्पियो चलाने वाले भी ऐसे हैं। इन पर डीजीपी क्या कहेंगे। डीजीपी को उत्तर प्रदेश से सबक लेना चाहिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में 14 एनकाउंटर किए हैं लेकिन हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। हालत तो यह है कि व्यापारियों के घरों और दुकानों के बाहर पुलिस को बिठाया हुआ है। शराब के ठेकेदारों ने अगर शराब बेचनी है तो वहां पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार से सबक लेना चाहिए और उनकी तरह काम करना चाहिए जो योगी सरकार कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)