हरियाणा जलाया, दंगों में लोगों को मरवा कर भी शराफत को चोला पहने हैं सीएम: दुष्यंत

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 10:42 PM (IST)

हिसार: हिसार में आज जेजेपी-बसपा की प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनावों को लेकर जेजेपी-बसपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी, इसी के चलते ये मीटिंग रखी गई। इस दौरान दुष्यंत चौटाला सीएम मनोहर लाल का निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कहावत है कि ‘सुधी छिपकली घणे माछर खावै’ मुख्यमंत्री खट्टर ने सारा हरियाणा जला डाला। दंगो में हरियाणा के कितने लोगों को मरवा दिए। फिर भी शराफत का चोला।'

वहीं मीटिंग के दौरान दुष्यंत कहा कि जब साथ चलने और साथ निभाने की बात हो तो सीटों के नम्बर नहीं देखे जाते। कोई विधानसभा सीट जेजेपी-बसपा किसी के भी हिस्से में आए लेकिन मजबूत साथियों के साथ अन्याय नहीं होगा। जजपा- बसपा के मजबूत रिश्ते में हम मजबूत साथी देने और लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी-बसपा गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री का पद किसी अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या बसपा के किसी नेता को देने का फैसला करता है, तो खुशी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static