हरियाणा में यहां जल महल, अब तालाब पड़ा सूखा... मिट्टी में दबी इसकी पुरानी कहानी

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 12:19 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : आपने राजस्थान के जल महल को देखा ही होगा। इसी तरह ही हरियाणा के नारनौल जिले में भी जल महल है, जो ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। 1591 ई. में मुगल अधिकारी शाह कुली खान द्वारा बनाया गया यह स्मारक नारनौल के गौरवशाली अतीत की पहचान है।

बता दें कि इस जल महल का निर्माण शाह कुली खान ने करवाया था, जिन्हें पानीपत की दूसरी लड़ाई में राजा हेमू को पकड़ने के बाद अकबर से नारनौल की जागीर मिली थी। महल एक विशाल तालाब के बीच में है। ये जल महल के लगभग 11 एकड़ में फैला हुआ है। तालाब में लगातार मिट्टी भरती गई, जिससे इसका जल सूख गया है। वहीं पर्यटकों का कहना है कि अगर तालाब में पानी भरा जाए और संरक्षण कार्यों को और तेज किया जाए, तो ये जगह इलाके का प्रमुख पर्यटन केंद्र बन जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static