महिला आरक्षण पर दुष्यंत चौटाला ने दी प्रतिक्रिया; कहा- 2 दशक से हो रही थी चर्चा, NDA ने दिखाया बड़ा दिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः देश में इस समय महिला आरक्षण बिल चर्चा में है। लोकसभा में मंगलवार को महिलाओं की चुनावों में भागीदारी बिल पेश किया गया था। वहीं आज लोकसभा में महिला आरक्षण का बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। हरियाणा में पंचायती राज में इस अमेंडमेंट को लाने का काम किया।  अब विधानसभा, लोकसभा में भी यह चीज आए। यह केंद्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। उन्होंने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इतना बड़ा कदम पार्लियामेंट में रखा है। इसपर पिछले दो दशक से निरंतर चर्चा चल रही थी। यह कानून जल्द लागू हो यही हमारी उम्मीद है।

वहीं कांग्रेस के महिला आरक्षण के दावे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि राजीव गांधी के बाद कांग्रेस के तीन टेन्योर रहे, तब भी ला सकते थे। पर मुझे लगता है बड़े बदलाव लाने के लिए बड़े दिल की जरूरत है, बड़ा दिल एनडीए ने दिखाया है।

इनेलो के कांग्रेस के साथ चुनाव में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि  मैं मानता हूं कि चौधरी देवीलाल ने 1960 के अंत में कांग्रेस को छोड़ा था। उसे लेकर आज तक उन्होंने कभी कांग्रेस के पास जाने का काम नहीं किया। कांग्रेस ने जिस तरीके से अजय सिंह चौटाला और ओम प्रकाश चौटाला के विरुद्ध षड्यंत्र रचा, वो भी था।

इस दौरान डिप्टी सीएम चौटाला ने सीकर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि आगामी 25 तारीख को सीकर की पावन धरा पर जननायक देवी लाल की जयंती मनाने जा रहे हैं। राजस्थान के आगामी चुनाव के लिहाज से यह बहुत अहम है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static