दुष्यंत चौटाला ने सैनी सरकार को जमकर घेरा, बोले- प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल...

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 09:37 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो चुका है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में रोजाना हत्या, डकैती, रेप और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच कोई संवाद नहीं रह गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री अब एक चपरासी तक को सस्पेंड करने की स्थिति में नहीं हैं।” वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ और रोहतक में दर्ज एफआईआर की जांच का परिणाम आने तक इंतजार करना चाहिए।

अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि JJP शासन में किसान खुश थे, फसल बिकती थी और भुगतान समय पर मिलता था, जबकि भाजपा सरकार में किसानों को न तो सही दाम मिल रहे हैं, न समय पर खरीद हो रही है।अभय सिंह चौटाला पर टिप्पणी करते हुए दुष्यंत ने कहा कि मेरे लिए वो सिर्फ एक शब्द में नॉन सीरियस पॉलिटिशियन हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static