द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने टोल के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण( video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:42 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): दिल्ली और गुरुग्राम की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 12 साल पहले अनाउंस हुए द्वारका एक्सप्रेसवे अब तक तैयार नहीं हो पाया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठ गए है। हड़ताल का आज तीसरा दिन है। इस अनशन को अपना समर्थन देने के लिए शनिवार को स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव पहुंचे और बीजेपी सरकार पर सांठगांठ करने के आरोप लगाए हैं। वहीं योगेंद्र यादव का कहना है कि अगर आम आदमी को अपने छोटे से काम के लिए भी अनशन करना पड़े तो इसका साफ मतलब है कि सरकार ने कोई सांठगांठ की है। योगेंद्र यादव ने दावा किया कि वो इसको लेकर हरियाणा और दिल्ली के सीएम को चिट्ठी लिखेंगे।

PunjabKesari, dwarka, expressway, hunger, srtrike, toll, cm

दरअसल द्वारका एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्णय साल 2007 में कांग्रेस सरकार में लिया गया था लेकिम 12 साल बीत जाने के बाद भी ये प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने प्रोजेक्ट्स में घर लिए हुए हैं उनके लिए ये मुसीबत बन गया है तो वहीं उनके फ्लैट्स के पास ही खेड़की दौला टोल प्लाजा बना हुआ है जिसकी वजह से उन्हें अपने घरों से बाहर निकलते ही 130 रुपए के टोल देने पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static