चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी लेने का बड़ा मौका, शुरु हो चुकी है "ई-नीलामी"

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : संपदा विभाग ने 14 रेजिडेंशियल और 7 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक 2 से 4 सितंबर तक ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। अब तक 591 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें केवल वही प्रतिभागी बोली में हिस्सा ले पाएंगे जिन्होंने निर्धारित शुल्क जमा किया है।

अधिकारियों के मुताबिक रिहायशी प्लॉट्स को लेकर खरीदारों में खासा उत्साह है और इनका बिकना तय माना जा रहा है। हालांकि व्यावसायिक प्रॉपर्टी नीलाम करना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। बीते महीने भी सेक्टर-19 में दो नर्सिंग होम साइट्स नीलामी के लिए रखी गई थीं, लेकिन एक भी बोली नहीं लगी। इन्हें अब फिर से सूचीबद्ध किया गया है।

रिजर्व प्राइस और लोकेशन

  • Sector-19 B में 281 गज का प्लॉट: ₹4.15 करोड़
  • Sector-19 B में 503 गज के 4 प्लॉट: ₹7.42 करोड़ प्रत्येक
  • Sector-33 C, 1014 गज का प्लॉट: ₹14.96 करोड़
  • Sector-37 D, 160 गज का प्लॉट: ₹2.35 करोड़
  • Sector-46 A, 183 गज का प्लॉट: ₹2.58 करोड़
  • Sector-8 में शोरूम साइट: ₹14.60 करोड़

इसके अलावा सेक्टर-40, सेक्टर-44 और अन्य इलाकों में भी रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी नीलामी में शामिल की गई हैं। प्रशासन ने आशा जताई है कि इस बार अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static