ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:27 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : इन दिनों ई रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। समय की बचत के लिए लोग अब ऑटो की बजाय ई रिक्शा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये ई रिक्शा अब केवल ई रिक्शा न रह कर चलते फिरते ताबूत बन गए हैं। जहां एक तरफ ई रिक्शा लोगों को सुविधा प्रदान करता है और कई मुश्किलें हल करता है। वहीं दूसरी तरफ कई मुसीबतों का कारण भी बन गया है, कई ई- रिक्शा चालक सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं। इन ई रिक्शा की जानकारी रिकॉर्ड ना होने के कारण कई मामले अनसुलझे ही रह जाते हैं।
एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पहले भी उनके संज्ञान में यह मामला आया था जिस पर वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। कई लोग जो बाहर से आकर ई रिक्शा चलाते हैं और केवल थोडी सी बैटरी बचाने के लालच में रात के समय हेडलाइट का भी प्रयोग नहीं करते, जो हादसों का एक मुख्य कारण है। यही नहीं ये ओवर स्पीड ई रिक्शा चलाते हैं और क्षमता से ज्यादा सवारियां भरते हैं व कहीं भी ई रिक्शा रोक देते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती बरतने के लिए उन्होंने ऑटो यूनियन से तालमेल भी बिठाया है ताकि सभी ई रिक्शा का रिकॉर्ड रखा जा सके और आम जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो।
अंबाला शहर में ई-रिक्शा की भरमार से हो रही समस्याओं को लेकर जब आम जनता से बात की गई तो उन्होंने बताया ई रिक्शा चालक लापरवाही से ई-रिक्शा चलाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे फोन का इस्तेमाल करते हुए ई-रिक्शा चलाते हैं और रात के समय तो और भी समस्या होती है, जब इनके द्वारा हेडलाइट भी नहीं जलाई जाती। ऐसे में एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने बताया कि ई रिक्शा चालक ओवर स्पीड होकर रिक्शा चलाते हैं जिससे न केवल ई रिक्शा में बैठे लोगों को हानि होती है। वहीं दूसरे लोग भी परेशान होते हैं, प्रशासन इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए और उचित कार्यवाही भी की जाए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव