ई-रिक्शा पलटने के बाद हुई मारपीट में चालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया रोड़ जाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 09:57 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें ई-रिक्शा चालक की मारपीट के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान डाकौत मोहल्ला निवासी मदन के रूप में हुई है। वह  ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, मदन रात के समय सवारियां लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने अचानक आई एक बाइक को बचाने के प्रयास में उसका ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शा में बैठी एक महिला को मामूली चोटें आईं। आरोप है कि महिला ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मदन के साथ जमकर मारपीट की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मदन को छुड़वाया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

गंभीर रूप से घायल मदन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई प्रकाश ने थाना गन्नौर में शिकायत दी। मामले में कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने मॉडल संस्कृति स्कूल से सोनीपत जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

PunjabKesari

सूचना पर गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे में जाम खुल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है, पोस्टमार्टम के रिपोर्ट और सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static