Haryana: फ्लैगशिप पुरस्कार के लिए हर सदस्य को मिलेंगे 51 हजार, कल आवेदन की Last Date

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों और टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने और नामांकन भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 17 दिसंबर 2025 कर दी गई है। निर्धारित तिथि के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी प्रशासकीय सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्यस्तरीय पुरस्कारों, जिनमें राज्य फ्लैगशिप पुरस्कार और राज्य पुरस्कार शामिल हैं, के लिए योग्य नामों की अनुशंसा अपनी टिप्पणियों के साथ पोर्टल पर अपलोड करें। राज्य फ्लैगशिप पुरस्कारों के अंतर्गत अधिकतम 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार में एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और प्रति सदस्य 51 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। यदि पुरस्कार किसी समूह को दिया जाता है तो समूह में अधिकतम चार सदस्य हो सकते हैं और सभी को समान राशि मिलेगी, पद या स्तर की परवाह किए बिना।

इसके अलावा राज्य स्तर पर भी अधिकतम पांच राज्य पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें भी ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और प्रति सदस्य 51 हजार रुपये की नकद राशि शामिल होगी। जिलास्तर पर सुशासन पुरस्कार उपायुक्तों द्वारा जिला मुख्यालयों पर प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक जिले में अधिकतम पांच पुरस्कार दिए जा सकेंगे, जिनमें प्रति सदस्य 31 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सशक्त समिति अपने विवेक से किसी योजना को स्वतः चयन के लिए चिन्हित कर सकती है। किसी योजना को एक बार पुरस्कार मिलने के बाद वह दोबारा विचार के लिए पात्र नहीं होगी। पुरस्कारों के लिए प्रदर्शन की प्रासंगिक अवधि 1 जनवरी 2024 से 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static