गुंडागर्दी की हदें पार: थाने में ईएएसआई ने प्रभारी और मुंशी पर तानी रिवाल्वर, आधे घंटे तक होता रहा झगड़ा
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 10:58 AM (IST)
पानीपत: पानीपत के सनौली थाने में ईवीआर पर तैनात एक ईएएसआई ने थाना प्रभारी और मुंशी पर ही रिवाल्वर तान दी। यह पूरा घटनाक्रम थाने में ही हुआ। मुंशी किसी तरह बचकर निकल गए जबकि थाना प्रभारी के साथ करीब आधे घंटे तक रिवाल्वर के साथ धक्का-मुक्की होती रही।
शिकायत मिलने पर करनाल रेंज के आईजी को शिकायत की गई। इसके बाद डीएसपी आत्माराम ने इसकी जांच की। ऐसे में जांच के बाद अधिकारियों ने ईएएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
मामला 27 नवंबर का बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि ईआरवी पर तैनात ईएएसआई मुकेश रात के समय थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में मुंशी पर सर्विस रिवाल्वर तान दी। मुंशी डर के मारे थाना छोड़ भाग खड़े हुए। इसके बाद ईएएसआई यहां से सीधे थाना प्रभारी के रेस्ट रूम में पहुंचे। आरोप हैं कि उन्होंने जाते ही थाना प्रभारी पर रिवाल्वर तान दी। थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने रिवाल्वर नहीं हटाई। उनके बीच करीब आधे घंटे तक झगड़ा होता रहा।
एक अपुष्ट सूत्र ने बताया कि थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया गया कि एसपी ने उनसे लिखित शिकायत देने की बात कही। इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया। इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत आईजी कार्यालय में दी। ईएएसआई मुकेश का दो साल पहले जीटी रोड स्थित टोल के नजदीक एक मामले में नाम आया था। ईएएसआई पर उस समय वाहन चालकों से पैसे लेने के आरोप लगाए गए थे। तत्कालीन एसपी ने मुकेश पर आरोप लगाने वाले दूसरे पुलिसकर्मी के खिलाफ ही विभागीय कार्रवाई कर दी थी।