पाथरी माता मंदिर के ऐतिहासिक मेले पर कोरोना का ग्रहण, वापस लौटाए जा रहे श्रद्धालु

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 02:36 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): लॉकडाउन को खत्म करते हुए सरकार के द्वारा अनलॉक-1 में मंदिर, मस्जिद व् गुरुद्वारों को खोलने में  छूट दिए जाने के बाद जहां श्रद्धालुओं में खुशी छाई है। वहीं जिला प्रसाशन द्वारा पानीपत के गांव पाथरी में ऐतिहासिक पाथरी माता मंदिर में आवागमन पर पूर्णतया से रोक लगने के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी है। प्रशासन ने मंदिर में लगने वाले सभी मेलों पर रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भीड़ एकत्रित न होने पाए। बिना जानकारी के पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षाकर्मी वापिस भेज रहे हैं। 

आषाढ़ माह के प्रत्येक बुधवार को पाथरी माता मंदिर में लगने वाले मेला पर भी कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग गया है। भारी भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने मेला आयोजन पर रोक लगा दी है। कमेटी से अपील की गई है कि आयोजन न होने पाए। 

गौरतलब है कि गांव पाथरी स्थित माता के मंदिर में आषाढ़ और चैत्र माह के हर बुधवार को प्राचीन काल से मेला लगता रहा है। मेला में आसपास गांवों से लेकर दिल्ली, जींद,  सोनीपत, गोहाना और करनाल से लोग मेला देखने आते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पकवान, मिस्ठान व् घर से बने सामान चढ़ाते हैं। चैत्र माह (मार्च) में मेला लगा तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से जाम लग गया था। 

इतना ही नहीं, कई किमी का जाम लग गया था। पुलिस-प्रशासन को बैरिकेट लगाकर गांव के रास्ते बंद करने पड़े थे। घटना से सबक लेते हुए जिलाधीश ने सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पाथरी माता मेला आयोजन पर रोक लगा दी है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर ये आदेश जारी किए गए हैं। श्रद्धालु मेले के लिए घरों से न निकलें। सभी नागरिकों व मेला आयोजन समिति से अपील की है कि इस बार मेला में जाने के लिए घरों से न निकलें।

मंदिर में चढऩे वाले प्रसाद को लेकर भी मेला कालांतर में चर्चाओं में रहा। दो पक्षों में विवाद हुआ और मामला कोर्ट पहुंच गया। नतीजा, प्रसाद मंदिर में पड़ा सडऩे लगा था। कोर्ट में मामला होने के कारण पुलिस-प्रशासन भी इस हालात पर काबू नहीं पा सका था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static