ED Rain In Haryana: हरियाणा के इस जिले में ED की रेड अभी भी जारी, राइस मिलरों और आढ़तियों के ठिकानों को खंगाल रही टीम

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:32 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): हरियाणा के जींद जिले के उचाना और नरवाना में राइस मिलरों और आढ़ती की दुकानों पर ईडी ने रेड मारी है। ईडी की टीम राइस मिलरों और आढ़ती के मकान और दुकान को खंगाल रही है। रेड के बाद राइस मिलरों और आढ़तियों में हड़कंप मच गया। मकान और दुकान पर CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। मामला भारत ब्रांड योजना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

सुबह 9 बजे के करीब नरवाना में एक आढ़ती के मकान पर पंजाब नंबर की चार-पांच गाड़ियां आकर रूकी। घर के अंदर जो सदस्य थे, सभी को अंदर रखा गया और गेट के बाहर CRPF के दो जवान खड़े कर गेट बंद कर दिया गया। करीब तीन से चार घंटे तक घर के अंदर पूछताछ के बाद ईडी की टीम मंडी में गई और आढ़ती की दुकान में जाकर दस्तावेज खंगाले। इसके बाद राइस मिल और कुछ अन्य जगहों पर टीम गई। इसके बाद टीम सीधे उचाना निकल गई और यहां पर भी राइस मिल, काटन मिल और आढ़ती के यहां रेड मारते हुए जांच शुरू की। ईडी की रेड अभी तक जारी है। 

नरवाना में जिस आढ़ती के यहां रेड की गई है, उनके फतेहाबाद जिले में भी रिश्तेदार हैं और वहां पर भी ईडी की रेड है। आढ़ती की आढ़त की दुकान के अलावा राइस मिल और फैक्ट्री हैं। उचाना में भी सीआरपीएफ की मौजूदगी में मिल का गेट बंद कर अंदर पूछताछ की जा रही है। टीम में एक महिला सदस्य, छह गाड़ियां और 10 से 12 सीआरपीएफ के जवान हैं। नरवाना में सुबह 9 बजे ईडी की टीम आई थी। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

भारत ब्रांड योजना से जुड़ा है मामला सूत्रों के अनुसार, ईडी की रेड भारत ब्रांड योजना में घोटाले को लेकर की गई है। आशंका जताई गई है कि इस घोटाले में इन आढ़तियों की भूमिका रही है। भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सस्ती दरों पर आटा, चावल आदि मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए चावल विक्रेताओं से चावल की खरीद करके सरकार आगे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static