कुरुक्षेत्र में वीजा एजेंट के घर ED की रेड, अवैध तरीके से विदेश भेजने का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:24 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक वीजा एजेंट के आवास पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई पिहोवा क्षेत्र के मॉडल टाउन में की गई, जहां ईडी की टीम निजी वाहनों से मौके पर पहुंची और एजेंट के घर को अंदर से बंद कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान एजेंट के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। ईडी ने स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई की सूचना दी, हालांकि जांच में किसी अन्य एजेंसी को औपचारिक रूप से शामिल नहीं किया गया। फिलहाल ईडी की टीम पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है और अब तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
कई राज्यों में फैला है एजेंट का नेटवर्क

बताया जा रहा है कि जिस वीजा एजेंट के यहां रेड हुई है, उसका नाम विशाल चावला है। उसका नेटवर्क हरियाणा के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश तक फैला हुआ बताया जा रहा है। आरोप है कि एजेंट ने इन राज्यों से कई लोगों को विदेश भेजा है। ईडी इससे पहले भी करीब 5 महीने पहले पिहोवा और इस्माइलाबाद में 2 अन्य वीजा एजेंटों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
जांच एजेंसी को डंकी से भेजने वालों की आंशका
जांच एजेंसी को आशंका है कि एजेंटों ने लोगों को अवैध रूप से डंकी रूट के जरिए अमेरिका और अन्य देशों में भेजा। इसी साल फरवरी और नवंबर माह में कुरुक्षेत्र जिले के कई युवक अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे थे। माना जा रहा है कि ईडी विदेश भेजने के बदले वसूली गई रकम और मनी ट्रेल की जांच के लिए कार्रवाई कर रही है।
एजेंट के घर हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विशाल चावला के घर चोरी की घटना भी सामने आई थी, जिसमें नकदी, विदेशी मुद्रा और आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, ईडी की रेड से पहले एजेंट के फरार होने की भी आशंका जताई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)