रेलवे स्टेशन से 4 बेसहारा बुजुर्गों को पहुंचाया वृद्धाश्रम, दर-दर भटकने को थे मजबूर

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 03:33 PM (IST)

सोनीपत (स.ह.) : शहर की समाज कल्याण शिक्षा समिति ने रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाकर 4 बुजुर्गों को वृद्धा आश्रम में भेजा है, जहां उनकी बेहतर ढंग से देखभाल हो सकती है। समाज कल्याण शिक्षा समिति के प्रधान आनंद कुमार व ए.एस.आई. जगत सिंह ने बताया कि इनमें से 2 बुजुर्ग मंदबुद्धि थे।

एक बुजुर्ग काफी कमजोर था और वह ठीक ढंग से बैठ भी नहीं पा रहा था। आनंद कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर 1 पर लेटे हुए बुजुर्ग को जब पीने के लिए पानी दिया गया तो वह इतना प्यासा था कि 2 बोतल पानी पी गया। वहीं, प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बैठे एक बुजुर्ग की हालत भी बेहद खराब थी।

उसके सामान की जांच की गई तो उसमें कई दिन पुरानी रोटियां मिलीं। दैनिक यात्रियों ने बताया कि यह बुजुर्ग रोटियों को पानी में भिगो कर खा लेता था। आनंद ने बताया कि अब तक समिति के माध्यम से 57 बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि समिति अंगदान व शरीर दान के प्रति भी लोगों को प्रेरित कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static