बोर्ड परीक्षाओं में गैर-हाजिर टीचर्स पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई, चार्जशीट कर लगाया 5 हजार रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें प्रदेश के 9 जिलों के 23 टीचर्स को चार्जशीट किया गया है। टीचर्स को विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने के बाद विभाग ने रूल-7 के तहत ये कार्रवाई की है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी में सबसे अहम बात यह है कि बोर्ड परीक्षाओं से गैर हाजिर रहने वाले इन शिक्षकों पर 5000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसको लेकर शिक्षा विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इनमें सबसे ज्यादा टीचर भिवानी से हैं। शिक्षा विभाग ने टीचर्स को 27 दिसंबर को एक और मौका दिया है। इस दिन टीचर्स व्यक्तिगत रूप से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के सामने उपस्थित होंगे। 

चार्जशीट होने के ये होते हैं नुकसान

विभाग द्वारा चार्जशीट की कार्रवाई किए जाने से काफी नुकसान होते हैं। जिस टीचर्स या कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट की कार्रवाई की जाती है उसका एसीपी नहीं लगता और उसे प्रमोशन में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उसकी एक्सटेंशन का मामला भी लटक सकता है। सबसे अहम कि चार्जशीट कर्मचारी या टीचर्स का एनुअल होने वाला इन्क्रीमेंट भी नहीं लगता है।

दरअसल हर साल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स की बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन कुछ टीचर्स किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाते हैं, जिसके कारण उन्हें इस कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static