अब शिक्षा विभाग में चेहरा और लोकेशन देखकर ही लगेगी हाजिरी, आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:30 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा और उनकी लोकेशन के साथ लगेगी। शिक्षा निदेशालय ने फेस रिकगनेशन से हाजिरी लगाने के तुरंत प्रभाव से आदेश दिए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल में AEBAS एप डाउनलोड करनी होगी। इन आदेशों की तुरंत प्रभाव से पालना करने के आदेश शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने जारी किए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों की मानें तो कई स्कूलों की शिकायत मिल रही थी कि स्कूल का स्टाफ समय पर स्कूल नहीं आता। इसके अलावा काफी स्टाफ ड्यूटी से नदारद रहता है और कई दिन की हाजिरी एक साथ लगा देते हैं। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से टीचरों के लिए एक मोबाइल एप तैयार कराई गई है। इस ऐप को आधार अथेंटिकेट कराया गया है। हाजिरी लगाने के लिए इस मोबाइल ऐप में आधार नंबर डालने के साथ ही अपना चेहरा दिखाना होगा। चेहरे का मिलान होने पर ही कर्मचारी की हाजिरी लगेगी। खास बात यह होगी कि इस मोबाइल ऐप में हाजिरी लगाते वक्त लोकेशन ऑटोमेटिक सिलेक्ट हो जाएगी। आदेशों का पालन न करने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।