बहन के घर कोथली देने पहुंचे शिक्षा मंत्री, महिलाओं ने सावन के गीत गाकर किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:06 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार को अपनी बहन की कोथली लेकर खुद टोहाना क्षेत्र के गांव अमानी में पहुंचे। केबिनेट मंत्री को अपने घर कोथली लेकर आता देख हर ग्रामीण हैरान था। टोहाना क्षेत्र के गांव अमानी में अपनी बहन के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आते ही सबसे पहले अपनी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी एकजुट हो गए। ग्रामीण महिलाओं ने सावन के गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया।

पत्रकारों से बात करते हुए केबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सावन के महीने में कोथली का त्यौहार बहन-भाई के प्यार का अनोखा संगम है। सावन माह की शुरुआत होते ही बहने अपने भाई का इंतजार करती है कि कब उनका भाई कोथली लेकर आएगा। यह त्यौहार भाई का बहन के प्रति मान-सम्मान का प्रतीक भी है। 

PunjabKesari

अपने रीति-रिवाजों से जुड़ा रहना चाहिए- मंत्री

उन्होंने बताया कि वे इसी रीति रिवाज के तहत अपनी बहन की कोथली लेकर आए हैं और अपने से बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपने रीति रिवाजों के साथ जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान महिलाओं ने हरियाणवी गीत भी गाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static