शिक्षा मंत्री ने नई बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, छात्रों के साथ-2 अन्य वर्गों को भी मिलेगी सुविधा
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 11:59 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : यमुनानगर जिले से विभिन्न मार्गों को चलाई गई 50 बसों को शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले से कई मार्गों पर बसों की कमी के चलते सरकारी बसें नहीं जा रही थी लेकिन अब यमुनानगर में 50 नई बसों को अलग-अलग मार्गों पर भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इन बसों के आने से छात्रों के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी सुविधा मिलेगी। सिटी बस सर्विस को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी योजना बनेगी उस पर अमल किया जाएगा।
रोडवेज के महाप्रबंधक बालकराम ने बताया कि अभी 50 बसें आई हैं। इसके अलावा 10 और बसों की डिमांड की गई है। उन्होंने कहा कि स्टाफ के लिए भी मुख्यालय को लिखा गया है। जिले के विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या में और बढ़ोतरी होने वाली है। इन 50 बसों के आने से बसों की पिछले काफी समय से मांग पूरी हुई है। 10 और बसों की डिमांड भी भेजी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)