हरियाणा में खिलाड़ियों की अनदेखी के हुड्डा के आरोपों पर शिक्षा मंत्री का पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 02:44 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा में खेल नीति में बदलाव कर नीरज चोपड़ा की अनदेखी करने के हुड्डा के आरोपों पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि खेल नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रदेश में मेडल के अनुसार ही खिलाड़ियों को पुरस्कार व पद मिलता है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खेल नीति में बदलाव को लेकर सरकार पर आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के उचित सम्मान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा था कि जैवलिन थ्रो में देश को गोल्ड व सिल्वर पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को अब तक डीएसपी का पद मिल जाना चाहिए था।

 

शिक्षा मंत्री बोले, खिलाड़ियों के साथ नहीं करते भेदभाव

पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश भर में सबसे अच्छी है। जिसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के दौरान खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार में यह पहले से तय है कि पदक के हिसाब से ही खिलाड़ियों को पद व इनाम दिया जाएगा। वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्होंने नीरव चोपड़ा के बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले खेल मुकाबलों में हरियाणा के खिलाड़ियों से और अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।

 

कॉलोनियों को नियमित करने के सीएम के फैसला का किया स्वागत

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की कॉलोनियों को नियमित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं, कि अव्यवस्थित विकास नहीं होना चाहिए। जो कॉलोनियां बनी है उन्हें रेगुलर किया गया है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static