शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 02:30 PM (IST)

रतिया : खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता अहलावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार सुबह शहर के अनेक निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए इस निरीक्षण को लेकर उन स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया। जो सरकार के आदेशों के विपरीत में कक्षाएं लगाए हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने ही खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर आह्वान किया था कि क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि लंबे लॉकडाऊन के अलावा कोविड- 19 चलते सभी स्कूल बंद पड़े हैं और इससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने ज्ञापन के साथ खंड शिक्षा अधिकारी को इस बात के लिए भी अवगत कराया धा कि क्षेत्र में कुछ ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल खुल हुए हैं, जिन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने शहर के अनेक निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया तो अनेक स्कूलों में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और इसके साथ-साथ सभी स्कूल संचालकों को सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार स्कूल खोलने और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी हिदायतें जारी की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने विभाग की एक कमेटी का भी गठन किया हैं, जो समय- समय पर प्राइवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेगी और इस की रिर्पोट उच्चाधिकरियों देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static