ड्यूटी पर जाने के लिए कर रहा था बस को इंतजार, बस तो आई नहीं मिल गई मौत...बुजुर्ग के साथ हुआ हादसा
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:25 PM (IST)
अंबाला: सड़क हादसे में बुजुर्ग सुदेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने सपेहड़ा गांव निवासी बेटे रजनीश की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रजनीश ने बताया कि वह अंबाला सिटी में प्राइवेट नौकरी करता है और उनके पिता औद्योगिक क्षेत्र महेशनगर में काम करते थे। रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह वह सुबह लगभग 7:30 बजे अपनी ड्यूटी पर सिटी जाने के लिए खुड्डा कलां गांव के बस अड्डे पर खड़ा था। इस दौरान उसके पिता सुदेश कुमार भी रोजाना की तरह अपनी साइकिल पर औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे।
उसी समय अंबाला कैंट की तरफ से आए एक कार चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, इससे उसके पिता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कार चालक कुछ देर के लिए मौके पर रुका और भीड़ एकत्रित होते ही वह भाग गया। इसके बाद डायल 112 की मदद से पिता को नागरिक अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।