अंबाला में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, प्लॉट में इस हालत में मिला शव...परिजनों ने जताया इन पर शक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:53 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में बीती रात एक बुजुर्ग की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। अंबाला छावनी के सुंदर नगर की घटना जहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक की पहचान पीएंडटी कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय चरणदास के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मंगलवार सुबह 10 बजे सुंदर नगर में अपने प्लॉट में गए थे। वहां पर सब्जी वगैरह लगाते थे। मैं अपने काम पर गया हुआ था। जब देर रात भी वह नहीं आए तो मैंनें चाचा के बेटे को देखने को कहा। जब उसने जाकर देखा तो पिता लहुलुहान हालत में प्लॉट में मृत हालत में पड़ा हुआ था। उनके सिर में चोट के गहरे निशान थे। तभी पुलिस कंट्रोल को जानकरी दी गई।

PunjabKesari

प्लॉट के लिए चल रही रंजिश

परिजनों के बेटे ने कहा कि उनके पिता ने सुंदर नगर में एक प्लॉट लिया हुआ था, लेकिन उसे प्लॉट की रजिस्ट्री ना होने पर उन्होंने पैसे वापसी की मांग की थी। जिस पर दोनों के बीच उनकी रंजिश चल रही थी। परिजनों ने शंका जाहिर की है कि हत्या में उन्ही लोगों का हाथ हो सकता है। इसी के साथ परिजनों ने उनसे अन्य हत्यारों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। पीडित परिवार ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

PunjabKesari

वहीं थाना पड़ाव प्रभारी धर्मवीर सिंह का कहना है कि जब वह सुंदर नगर मौके पर पहुंचे तो प्लाट के एक कमरे में चरणदास का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था।उसके पास एक लोहे की रोड भी पड़ी थी। SHO का कहना है कि मृतक के परिजनों ने प्लॉट के लेनदेन में हत्या का शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static