बीमा कंपनियों से क्लेम लेने के लिए खुद को मरा साबित करना चाहता था बुजुर्ग, व्यक्ति की हत्या कर सड़क पर रख दी डेड बॉडी
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:06 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिला पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। शामदो के पास कैथल-जींद रोड पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान जोगी (60) वासी कमालपुर जिला कैथल के रूप में हुई है। खास बात यह है कि लोन माफी व बीमा की राशि लेने के लिए आरोपी अपने आप को मरा हुआ साबित करना चाहता था।
पुलिस अधीक्षक संदीप धनखड़ ने बताया कि 29 जून को सूचना मिली थी कि शामदो से पेगा की तरफ कैथल जींद रोड के पास एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त के बारे में प्रयास किए। जिनके प्रयास पर सतवीर पुत्र उमेद सिंह वासी खेड़ी अपने परिजनों के साथ मौके पर आया। जिन्होंने मृतक की लाश की पहचान उसके भाई दलबीर के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई दलबीर मंदबुद्धि है जो 28 जून को दिन में करीब 10 बजे घर था उसके बाद वह घर से चला गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलेवा पुलिस की टीम ने उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता लगाया। वह उसे गांव पेगा से गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने कंबाइन, ट्रैक्टर व नई गाड़ी बोलेरो का लोन लिया हुआ है। जिसमें उसकी करीब 35-40 लाख रूपए की देनदारी है। लोन माफ करवाने व बीमा की राशि लेने के लिए अपने आप को एक्सीडेंट में मरा हुआ साबित करने के लिए उसने यह योजना बनाई। वह पिल्लुखेड़ा के पास वॉशिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी की धुलाई करवा रहा था, जहां उसको दलबीर दिखाई दिया जो मंदबुद्धि था।
योजना के अनुसार उसने दलवीर को अपना निशाना बनाया। उसने उसे पहले अपनी गाड़ी में बैठा लिया फिर उसे खटकड़ के पास बंद भट्टे पर ले गया जहां उसका गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की, और बाद में ईटों से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। उसे शामदो के पास कैथल जींद रोड के बीच में लिटा दिया। अपनी गाड़ी सहित कुछ दूरी पर खड़ा होकर वह देखता रहा। इसके बाद लाश की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस को मौके पर देखकर वह वहां से भाग गया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)