सोनीपत में दीवार को लेकर 2 गुटों में झगड़ा, बुजुर्ग की गई जान
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:05 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव मुरथल में झगड़े के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मामले में हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। झगड़ा मकान की दीवार को लेकर हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से जांच शरू कर दी गई है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मुरथल निवासी फेरू (76) का पड़ोस के युवक के साथ दीवार को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि पहले भी इस दीवार को लेकर कई बार झगड़ा हुआ है। इसे लेकर कई बार परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी मिल चुकी है। फेरू के भतीजे का कहना है कि देर शाम को फिर से दीवार को लेकर पड़ोस के युवक व उसके परिजनों संग झगड़ा हो गया था। झगड़े में उनके पति पर हमला कर दिया गया। जिससे वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया और मौत की सूचना पुलिस को दी है।
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजन हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस की जांच में बुजुर्ग के शरीर पर ऊपरी तौर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। मामले की निष्पक्ष जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)